Advertisement

खेल

जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप कर धोनी के धुरंधरों ने बनाए कई कीर्तिमान

aajtak.in
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • 1/7

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खि‍लाफ बुधवार को खेला गया तीसरा वनडे मैच भी आसानी से अपने नाम कर लिया. बतौर कप्तान यह धोनी का 194वां वनडे मैच था. धोनी से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 193 मैचों में कप्तानी की थी. इस सीरीज में कई कीर्तिमान बने.

  • 2/7

टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार जिम्बाब्वे को उसी की धरती पर एकतरफा मात दी. इससे पहले टीम इंडिया ने पिछले साल ही जिम्बाब्वे के खि‍लाफ सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.

  • 3/7

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया की यह तीसरी बार क्लीन स्वीप जीत है. इससे पहले धोनी की कप्तानी में टीम ने 2008-09 और 2011-12 में इंग्लैंड के खि‍लाफ 5-0 से क्लीन स्वीप किया था.

Advertisement
  • 4/7

हरारे में तीसरा मैच जीतते ही धोनी वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक (107) मैच जीतने वाले संयुक्त रूप से दूसरे कप्तान बन गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने भी 107 मैच जीते थे. वैसे ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा वनडे (165) मैच जीतने का रिकॉर्ड है.

  • 5/7

वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की यह 51वीं जीत है. भारत अलग-अलग 5 टीमों के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा वनडे जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा 6 टीमों के खिलाफ किया है.

  • 6/7

लोकेश राहुल वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. वनडे मैच के इतिहास में ऐसा करने वाले राहुल विश्व के 11वें बल्लेबाज बने. जिम्बाब्वे के खि‍लाफ पहले वनडे मुकाबले में राहुल ने नाबाद 100 रन बनाए थे.

Advertisement
  • 7/7

इस सीरीज के बाद वनडे में राहुल का बल्लेबाजी औसत 196 है. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का उसके करियर की पहली तीन पारियों के बाद सबसे अधिक औसत है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement