Advertisement

खेल

क्या हो पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप? कोरोना की भेंट चढ़ रहे स्पोर्ट्स टूर्नामेंट

तरुण वर्मा
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • 1/10

भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद किसी भी वक्त IPL को रद्द करने या स्थगित करने पर फैसला लिया जा सकता है.

  • 2/10

IPL का सीजन 13 तो कोरोना वायरस की चपेट में आ गया, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या कोविड-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए भी खतरा बन सकता है.

  • 3/10

इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, लेकिन कोरोना वायरस का भयंकर प्रकोप इसके आयोजकों को डराने लगा है.

Advertisement
  • 4/10

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस के कारण जुलाई-अगस्त तक के भी सभी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए या स्थगित किए गए हैं. विश्वभर में एक तिहाई आबादी घरों में कैद हैं.

  • 5/10

विंबलडन टूर्नामेंट इस साल 29 जून से 12 जुलाई के बीच खेला जाना था, जो रद्द कर दिया गया. ओलंपिक गेम्स जापान में इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच खेले जाने थे, जिसे अगले साल तक टाल दिया गया.

  • 6/10

ऐसे माहौल में इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर ICC भी चिंतित है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर उम्मीद जताई कि अभी वर्ल्ड कप दूर है. हमें भरोसा है कि अक्टूबर-नवंबर तक स्थिति बेहतर हो जाएगी.

Advertisement
  • 7/10

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुखिया केविन रॉबर्ट्स ने टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर चिंता भी जताई थी.  केविन रॉबर्ट्स ने कहा था कि हम इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि क्रिकेट अगले कुछ महीनों में दोबारा शुरू हो सके.

  • 8/10

केविन रॉबर्ट्स ने कहा था, 'हम सभी इसी बात की उम्मीद कर रहे हैं कि सबकुछ अगले कुछ महीनों में पहले जैसा ही हो जाए. अक्टूबर और नवंबर तक चीजें सामान्य हो जाए जब कि क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है.

  • 9/10

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है. 18 से 23 अक्टूबर तक वर्ल्ड कप के प्री क्वालिफायर मैच शुरू हो जाएंगे.

Advertisement
  • 10/10

मुख्य तौर पर टूर्नामेंट का आगाज 24 अक्टूबर से होगा. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जाना है.

Advertisement
Advertisement