Advertisement

खेल

IPL-9 का चैंपियन बना हैदराबाद, फाइनल में एक बार फिर पिटा बैंगलोर

aajtak.in
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • 1/13

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हराकर IPL के नौवें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है. डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई और चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

  • 2/13

जबकि विराट कोहली के नेतृत्व में खेल रही बैंगलोर की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर भी खिताब से दूर रह गई.

  • 3/13

कप्तान कोहली (54) और क्रिस गेल (76) की बेहतरीन पारियों के बावजूद बैंगलोर की टीम 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी. कोहली और गेल ने हैदराबाद के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए मात्र 63 गेंदों पर 114 रन जोड़े लेकिन बाद के बल्लेबाज इस बेहतरीन शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके.

Advertisement
  • 4/13

कोहली और गेल के विकेट पर रहते ऐसा लग रहा था कि बैंगलोर यह मैच समय से पहले जीत लेगा लेकिन इन दोनों के आउट होने के साथ ही हैदराबाद को हावी होने का मौका मिल गया.

  • 5/13

गेल ने अपनी तूफानी पारी में 38 गेंदों का सामना कर चार चौके और आठ छक्के लगाए. गेल के आउट होने के बाद कोहली ने अपना गियर बदला और IPL के इस संस्करण में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया.

  • 6/13

हालांकि कोहली अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद बरिंदर सरन की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोहली ने 35 गेंदो की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. कोहली का विकेट 140 के कुल योग पर गिरा. कप्तान के आउट होने के बाद एबी डिविलियर्स (5) सस्ते में पवेलियन लौट गए. उनका विकेट 148 के कुल योग पर गिरा.

Advertisement
  • 7/13

यहां से लगने लगा था कि हैदराबाद ने मैच में वापसी कर ली है. शेन वॉटसन पांचवें विकेट के तौर पर 164 के कुल योग पर आउट हुए. सचिन बेबी 18 रनों पर नाबाद लौटे जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने 9 और क्रिस जॉर्डन ने तीन रन बनाए. इकबाल अब्दुल्ला भी चार रनों पर नाबाद रहे.

  • 8/13

हैदराबाद की ओर से बेन कटिंग ने दो विकेट लिए जबकि मुस्तफिजुर रहमान, बिपुल शर्मा और बरिंदर सरन ने एक-एक सफलता हासिल की.

  • 9/13

इससे पहले पहली बार फाइनल खेल रही सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान वार्नर (69), युवराज सिंह (38) और बेन कटिंग (नाबाद 39) की तूफानी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 208 रन बनाए. यह IPL के किसी भी फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है.

Advertisement
  • 10/13

लीग के इस संस्करण में 800 से अधिक रन बना चुके वार्नर ने शिखर धवन (28) के साथ बेहतरीन शुरुआत करते हुए 40 गेंदों पर 63 रन जोड़े. धवन ने 25 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया.

  • 11/13

उनके आउट होने के बाद मोएसिस हेनरिक्स (4) सस्ते में आउट हुए लेकिन वार्नर ने अपनी बदौलत हेनरिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े. इसके बाद युवराज के साथ वार्नर ने 28 रनों की साझेदारी की.

  • 12/13

वार्नर 38 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाने के बाद 125 के कुल योग पर आउट हुए. दीपक हुड्डा तीन रन ही बना सके. लगातार विकेट गिरने से लगा कि हैदराबाद 200 तक नहीं पहुंच सकेगा लेकिन कटिंग ने 15 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचा. उनका 117 मीटर लंबा एक छक्का स्टेडियम के बाहर चला गया.

  • 13/13

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से क्रिस जार्डन तीन विकेट लिए जबकि श्रीनाथ अरविंद ने दो सफलताएं हासिल की. यजुवेंद्र चहल को एक सफलता मिली. ऑलराउंडर शेन वॉटसन की जमकर धुनाई हुई. उन्होंने चार ओवर में 61 रन खर्च किए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement