पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर के मुताबिक इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी का खेलना संभव नहीं है.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं.
गावस्कर ने एक हिंदी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं निश्चित रूप से धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं होगा.'
गावस्कर ने कहा, 'अब टीम इंडिया आगे बढ़ गई है. धोनी कोई बड़ी घोषणा करने वाले नहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह चुपचाप क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.'
बता दें कि आईपीएल के जरिए क्रिकेट में धोनी की वापसी पर कोरोनावायरस ने भी ब्रेक लगाया. कोरोनावायरस के कारण चेन्नई टीम का ट्रेनिंग कैम्प भी बंद हो गया.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेटर्स घर पर ही अपना समय बिता रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अब अटकलों का दौर फिर से शुरू हो गया है.
हाल ही में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बयान दिया था कि IPL 2020 भी एमएस धोनी की वापसी की गारंटी नहीं होगा.
वीरू ने एक कार्यक्रम में कहा था कि सेलेक्टर्स अब आगे की सोच रहे हैं. केएल राहुल अब बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में अच्छा कर रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत भी इस लिस्ट में शामिल हैं. सहवाग के मुताबिक धोनी अगर IPL में अच्छा प्रदर्शन करते भी हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी आसान नहीं.