Advertisement

खेल

अफ्रीका के खिलाफ आ सकते हैं ये 3 धुरंधर, कोहली करेंगे आराम?

तरुण वर्मा
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • 1/12

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश झेलने के बाद टीम इंडिया इसकी भरपाई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में करना चाहेगी.

  • 2/12

भारत का न्यूजीलैंड दौरा गहरे जख्म के साथ खत्म हुआ. टीम इंडिया के 'शर्मनाक' प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों को हिला कर रख दिया. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विराट की सेना का कीवियों के खिलाफ ऐसा हाल होगा.

  • 3/12

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. पहला वनडे धर्मशाला में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में आयोजित होगा.

Advertisement
  • 4/12

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का ऐलान नए चीफ सेलेक्टर की नियुक्ति के बाद किया जाएगा. चयन समिति में अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके साथी गगन खोड़ा के स्थान पर नए चयनकर्ताओं को चुना जाएगा.

  • 5/12

बुधवार यानी आज 4 मार्च को नए चयनकर्ताओं के लिए इंटरव्यू होगा. नए चयनकर्ताओं की नियुक्ति के बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया चुनी जाएगी.

  • 6/12

रोहित शर्मा: IPL से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.

Advertisement
  • 7/12

न्यूजीलैंड के लंबे दौरे के बाद कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. अगर विराट कोहली को आराम दिया जाता है तो रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है और उन्हें वनडे सीरीज में कप्तानी भी करनी पड़ सकती है.

  • 8/12

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे टी-20 मैच में चोटिल हो गए थे और उसके बाद वो वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.

  • 9/12

शिखर धवन: शिखर धवन की भी चोट के बाद वापसी हो सकती है. शिखर धवन पूरे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे. हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हैं.

Advertisement
  • 10/12

हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या की भी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. हार्दिक पंड्या ने अपनी आखिरी सीरीज सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी.

  • 11/12

हाल ही में हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में 39 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी खेली. फिर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट भी चटकाए.

  • 12/12

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल(विकेटकीपर), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement