Advertisement

खेल

अख्तर ने बताई कोहली की बड़ी कमजोरी, कहा- इस प्लान के आगे बेबस

तरुण वर्मा
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 1/8

दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करना मुश्किल चुनौती साबित होती है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर के मुताबिक एक गेंदबाजी प्लान के सामने विराट कोहली कुछ नहीं कर पाएंगे.

  • 2/8

शोएब अख्तर ने दावा किया है कि विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज के पास कुछ शॉट्स की कमी है. अख्तर ने विराट कोहली को फंसाने के लिए इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन की चाल को याद किया,  जब उन्होंने कोहली को ड्राइव करने के लालच में काफी बार अपना शिकार बनाया है.

  • 3/8

शोएब अख्तर ने कहा, 'विराट के साथ अगर आप लड़ते हैं तो वह रन बनाने के लिए अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं. इसलिए कोहली को आउट करने के लिए, मैं उनका फोकस हटाने की कोशिश करता.'

Advertisement
  • 4/8

अख्तर ने कहा, 'मेरा प्रयास होता कि, वह एकाग्रता खोएं. मेरी गेंद की रफ्तार पर मैं उन्हें कट या पुल करवाने की कोशिश करता, क्योंकि उनके पास ये दो शॉट नहीं हैं.'

  • 5/8

अख्तर ने कहा, 'मुझे पता है कि वह ड्राइव करना पसंद करते हैं. इसलिए अपनी तेज गति पर, मैं उन्हें ड्राइव करने के लिए आमंत्रित करता और बीच-बीच में उनसे बात करता रहता. कुछ ऐसा ही जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड में उनके साथ किया था.'

  • 6/8

शोएब अख्तर ने हाल ही में कहा था, 'अगर वह अभी तक खेल रहे होते तो भारत के कप्तान विराट कोहली मैदान के अंदर उनके सबसे बड़े दुश्मन और मैदान के बाहर बहुत अच्छे दोस्त होते.'

Advertisement
  • 7/8

शोएब अख्‍तर ने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि उनका मनना है कि उनका और विराट कोहली का एटीट्यूड एक जैसा है. अख्‍तर ने कहा, 'विराट कोहली मैदान के बाहर मेरा सबसे अच्छा दोस्‍त होता, क्‍योंकि हम दोनों ही पंजाबी हैं और हमारा एटीट्यूड एकजैसा है.'

  • 8/8

अख्‍तर ने कहा, 'भले ही वो मुझसे काफी जूनियर है, लेकिन मेरे मन में उसके लिए काफी सम्मान है, लेकिन मैदान पर हम एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्‍मन होते.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement