पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाजों में शुमार रहे पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया है. अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को BCCI और सौरव गांगुली से सीखने की नसीहत दी है.
शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का तभी कुछ भला हो सकता है, जब वह सही लोगों द्वारा चलाया जाए. इसके लिए अख्तर ने भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का उदाहरण दिया है.
शोएब अख्तर के मुताबिक सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट अकादमी की अगुवाई कर रहे हैं. गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को बेहतर से और बेहतर बनाने के लिए काम शुरु कर दिए. ग्रीम स्मिथ भी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख हैं.
शोएब अख्तर ने कहा कि पीसीबी को इससे सीखना चाहिए कि क्रिकेट को आगे ले जाना चाहिए और पूर्व खिलाड़ियों का किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए.
दूसरे देशों में जब पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के हाथों में राष्ट्रीय क्रिकेट की बागडोर सौंपी जाती है. ऐसे में अब शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से क्रिकेट को चलाने की अच्छा जाहिर की है.
शोएब अख्तर ने कहा कि मेरा काम सिर्फ टीवी पर बैठना नहीं है, मुझे पाकिस्तान का क्रिकेट चलाने का मौका मिलना चाहिए.
मौजूदा वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति निराशाजनक है. बोर्ड में वकास यूनिस और मिस्बाह उल हक को छोड़कर दूसरा कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है. वहीं इंजमाम उल हक, शाहिद आफरीदी, राशिद लतीफ, दानिश कनेरिया और यूनुस खान जैसे बड़े खिलाड़ी केवल यू ट्यूब चैनलों के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं.