पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का आज (13 अगस्त) 45वां जन्मदिन है. शोएब अख्तर 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने थे. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने 27 अप्रैल 2002 को लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी.
तब 26 साल के शोएब ने गद्दाफी स्टेडियम में तीसरे नंबर पर उतरे क्रेग
मैकमिलन को 100.04 मील प्रति घंटे (161 किमी प्रति घंटे) की तेजी से
गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन की तेजी को ध्वस्त किया
था.
शोएब अख्तर विरोधी बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित होते थे. क्रिकेट के मैदान पर शोएब अख्तर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बीच कई बार कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी.
साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता टेस्ट में पहली बार शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर का आमना-सामना हुआ था.
तब शोएब अख्तर ने सचिन को पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था. इस मैच में शोएब अख्तर ने कुल 8 विकेट झटके थे और पाकिस्तान ने यह मैच 46 रनों से जीता था.
बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर करियर की बेस्ट फॉर्म में थे. भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए 2003 वर्ल्ड कप मैच में सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर की बैंड बजाई थी.
इस मैच में सचिन तेंडुलकर ने 98 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह अपने शतक से 2 रन दूर रह गए. मजे की बात ये रही कि सचिन के हाथों इतना पिटने के बाद उनका विकेट भी शोएब अख्तर को मिला था. शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को वनडे में 5 बार और टेस्ट क्रिकेट में तीन बार आउट किया है.
बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 50 ओवर में 274 रनों का टारगेट रखा था. पाकिस्तान के लिए इस मैच में सईद अनवर ने 101 रनों की पारी खेली थी. जवाब में भारत ने 45.4 ओवर में चार विकेट पर 276 रन बनाकर मैच जीत लिया था. सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 98 रनों की पारी खेली थी.