भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 34 रन लुटाए जो नया भारतीय रिकॉर्ड है. दुबे पारी का दसवां ओवर करने के लिए आए जिसमें रॉस टेलर और टिम सेफर्ट ने चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 34 रन बटोरे.
यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे महंगा ओवर है. सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम पर है, जिनके एक ओवर में भारतीय स्टार युवराज सिंह ने 2007 टी-20 विश्व कप में छह छक्के लगाए थे.
भारत की तरफ से सबसे महंगा ओवर करने का रिकॉर्ड दुबे के नाम पर दर्ज हो गया है. उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ओवर में 32 रन दिए थे.
भारतीय टीम किसी एक ओवर में 30 से अधिक रन लुटाने के बावजूद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. यही नहीं वह पांचों मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम भी बन गई है.
विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने दसवीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीती जो कि रिकॉर्ड है. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने नौ बार यह कारनामा किया है. न्यूजीलैंड की यह घरेलू धरती पर टी-20 में 23वीं हार है. इस तरह से वह अपने घरेलू मैदान पर सर्वाधिक मैच गंवाने वाली टीमों में श्रीलंका की बराबरी पर पहुंच गई है.