Advertisement

खेल

NZ दौरे पर धवन का जाना मुश्किल, ये 3 खिलाड़ी चयन की होड़ में

तरुण वर्मा
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में चोटिल हो गए थे. उस मैच में शिखर धवन का बायां कंधा चोटिल हो गया था.

  • 2/7

कंधे में लगी चोट के कारण शिखर धवन को प्लास्टर पहने हुए देखा गया था. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे. धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में चुना गया था, लेकिन शिखर के चोटिल होने के बाद अब उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.

  • 3/7

इतना ही नहीं धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. धवन की जगह मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों के नाम पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि हाल ही में पृथ्वी शॉ ने भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे पर अभ्यास मैच के दौरान 100 गेंदों में 150 रनों की आक्रामक पारी खेलकर शानदार तरीके से वापसी की थी.

  • 5/7

भारतीय टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी. शिखर धवन की हालत को देखते हुए उनका इस दौरे पर नहीं जाना तय माना जा रगहा है.  धवन के न्यूजीलैंड के दौरे से बाहर होने के बाद उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है.

  • 6/7

मयंक अग्रवाल के अलावा टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को धवन के स्थान पर फिर से मौका दिया जा सकता है.

Advertisement
  • 7/7

संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल तीनों ही इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं जो भारत-ए के लिए खेल रहे हैं. शिखर धवन की बात करें तो वो लगातार चोट से परेशान हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement