भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के NGO के लिए रूपये दान करने के लिए लोगों से अपील की थी.
इसके बाद से ही युवी और भज्जी को सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने निशाने पर ले लिया. युवराज और हरभजन को आलोचनाओं से घिरता देख शाहिद आफरीदी खुद अब उनके बचाव में उतरे हैं.
शाहिद आफरीदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इंसानियत के लिए दिए गए संदेशों को गलत तरीके से लेने पर बहुत दुखी हूं. हम सभी प्यार और शांति के दूत हैं, युवराज सिंह और हरभजन सिंह का आगे आकर लोगों से अपील करना और उनका सपोर्ट मूल्यवान है.
युवराज सिंह और हरभजन सिंह का बचाव करने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उल्टा शाहिद आफरीदी को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर शाहिद आफरीदी भी फैंस की आलोचनाओं का शिकार बन गए.
बता दें कि इससे पहले युवराज सिंह इस कदर ट्रोल हो गए कि उन्हें ट्विटर पर अपना एक बयान जारी करके सफाई देनी पड़ी.
युवराज सिंह ने कहा, 'मै सच में नहीं समझ पा रहा हूं कि कैसे सबसे कमजोर
लोगों की मदद करने के लिए एक संदेश को हवा में उड़ा दिया गया. मैंने उस
मेसेज से जो कुछ हासिल करने की कोशिश की. वह कोविड-19 से परेशान लोगों की
मदद करने के लिए था. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं
था. मैं एक भारतीय हूं और मैं हमेशा भारतीय ही रहूंगा और हमेशा मानवता की
भलाई के लिए खड़ा रहूंगा. जय हिंद.'
बता दें कि इससे पहले युवराज सिंह ने शाहिद आफरीदी के NGO (शाहिद आफरीदी फाउंडेश) के लिए रूपये दान करने के लिए लोगों से अपील की थी.
युवराज ने ट्विटर पर लिखा, 'यह काफी मुश्किल समय है. यह समय है जब हम
एक-दूसरे के साथ आएं खासकर उनके जिनको जरूरत
है. आइए अपना फर्ज निभाते हैं. मैं शाहिद आफरीदी और शाहिद आफरीदी फाउंडेश
का समर्थन करता हूं. कृपया डोनेट कोरोना डॉट कॉम पर दान दीजिए. घर में
रहिए.' इस ट्वीट में युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को भी टैग किया है.
युवराज सिंह के अलावा हरभजन सिंह ने भी शाहिद आफरीदी फाउंडेश के लिए दान करने के लिए लोगों से अपील की थी. हरभजन सिंह ने कहा था कि इस मुश्किल समय में हमें एकसाथ खड़े होना चाहिए. शाहिद आफरीदी अच्छा काम कर रही है. इनसानियत के लिए हमें मदद करनी चाहिए और इस कैम्पेन का हिस्सा बनना चाहिए.