पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बयानबाजी की है. आफरीदी ने फिर कश्मीर राग अलापा है और भारतीय वायु सेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लेकर तंज कसा है.
एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए शाहिद आफरीदी ने कहा कि कश्मीर में मुसलमानों के अलावा अगर हिंदुओं पर भी अत्याचार होता तो वह उसके खिलाफ भी अपनी आवाज उठाते.
इतना ही नहीं शाहिद आफरीदी ने हद तो तब कर दी जब उसने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के खिलाफ कमेंट किया.
शाहिद आफरीदी ने कहा, 'पाकिस्तान की फौज हमेशा पॉजिटिव रही है. इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि जो भाई हमारे पास उड़ते हुए आए, हमने उन्हें चाय पिलाकर इज्जत के साथ वापस भेज दिया. हमने जिसे हवा में गिराया, हिंदुस्तान ने वहां उसे भी हीरो बना दिया. इससे ज्यादा हम लोग उनके लिए और क्या कर सकते हैं.'
आफरीदी ने कहा, 'हमने हमेशा रिश्ते सुधारने चाहे हैं. राजनीति में कभी मजहब को बीच में नहीं लाना चाहिए. बात मजहब की नहीं है, बात इंसानियत की है.'
इसके अलावा शाहिद आफरीदी ने हरभजन सिंह और युवराज सिंह के रिएक्शन पर जवाब देते हुए कहा, 'हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने मेरे फाउंडेशन के लिए जो किया उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो लोग एक मजबूर हालात में जी रहे हैं. वो वहां रह रहे हैं ऐसे में उनकी यह मजबूरी है. मुझे पता है कि लोग वहां क्या महसूस कर रहे हैं. इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.'
बता दें कि हाल ही में शाहिद आफरीदी ने पीओके में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कहा था, 'कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है. उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देना होगा.'
आफरीदी के इस बयान के बाद हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के इस शर्मनाक बयान के बाद हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने उनसे सभी रिश्ते तोड़ दिए. इससे पहले इंसानियत के नाते हरभजन और युवराज ने कोरोना वायरस की लड़ाई के मद्देनजर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन के लिए मदद की अपील की थी.