पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से एक सवाल पूछा है. इस दिग्गज गेंदबाज ने पूछा है कि क्या उन्हें मूंछ रखनी चाहिए या नहीं.
स्विंग के सुल्तान ने ट्विटर पर दो फोटो पोस्ट किए हैं, जिसमें से एक में वह मूंछों के साथ जबकि दूसरे में बगैर मूंछों के नजर आ रहे हैं.
अकरम ने ट्विटर पर लिखा, 'मूंछ रखूं या नहीं? जब आप कुछ नहीं करते हैं, तो आप ऐसा करते हैं, मुझे लगता है कि मैं ऐसा करता हूं. मूंछ नहीं, तो कुछ नहीं.'
अकरम के इस ट्वीट पर उनके पूर्व टीम साथी शाहिद आफरीदी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मूंछ रहेंगी या नहीं, लेकिन अकरम हमेशा चैम्पियन रहेंगे. आफरीदी ने कहा, 'मूंछ हो या नहीं, आप स्टार ही रहेंगे.'
बता दें कि वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज रहे हैं. उनकी कहर बरपाती गेंदों के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज कई बार धराशाई हुए हैं.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में शामिल है. रिवर्स स्विंग के बादशाह रहे वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 502 विकेट लिये थे.
2002 में विजडन ने उन्हें वनडे क्रिकेट का सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज घोषित किया था. वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटर रहे हैं.
वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 502 और टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने बैटिंग में भी खूब कमाल दिखाया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2898 और वनडे में 3717 रन बनाए हैं. वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की है.