पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं. जिसके लिए भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उनकी तारीफ की है.
हरभजन सिंह और शाहिद आफरीदी क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के धुर-विरोधी रहे हैं, लेकिन आफरीदी का सेवा भाव देखकर भज्जी ने उनकी तारीफ की है.
हरभजन सिंह ने कहा, 'मानवता के लिए महान कार्य शाहिद आफरीदी, भगवान हम सब पर कृपा करें, आपको और शक्ति मिले. दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
इससे पहले शाहिद आफरीदी ने ट्वीट किया था, 'जरूरतमंद लोगों को कीटनाशक साबुन, सामान, खाना और कोरोना वायरस को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में एक शीट देने का आज तीसरा दिन था. साथ ही लोगों को घर पर रहने की सलाह दी. सब साथ मिलकर काम करें और दूसरों की मदद भी करें.'
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 1000 तक पहुंच गया है. कोरोना वायरस की दहशत इतनी बढ़ रही है कि दुनिया भर में लोग अपने घर में ही कैद होने के लिए मजबूर हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.