पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने वसीम अकरम पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं. सरफराज नवाज ने वसीम अकरम पर सवाल उठाते हुआ कहा कि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 1999 के वर्ल्ड कप में मैच फिक्सिंग की थी.
सरफराज नवाज ने पाकिस्तानी चैनल पर यह सनसनीखेज खुलासा करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. सरफराज नवाज ने यह भी बताया कि साल 1999 वर्ल्ड कप का फाइनल भी फिक्स था, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम जानबूझकर हार गई थी.
सरफराज नवाज ने बताया कि वसीम अकरम की कप्तानी में 1999 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दो मैचों में फिक्सिंग को अंजाम दिया था. सरफराज ने कहा कि 1999 वर्ल्ड कप का फाइनल और उसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ एक मैच पाकिस्तान ने फिक्स किया था.
सरफराज नवाज ने बताया कि 31 मई को 1999 को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ वर्ल्ड कप का मैच फिक्स था. इस मैच में बांग्लादेश ने मजबूत पाकिस्तान को 62 रनों से मात दी थी. इस मैच में बांग्लादेश के 223 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 161 रनों पर घुटने टेक दिए थे. सरफराज नवाज ने कहा कि पाकिस्तान ये मैच जानबूझकर हारी थी.
सरफराज नवाज ने कहा कि 20 जून 1999 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल का मैच भी पाकिस्तान ने फिक्स किया था और जानबूझकर मैच गंवा दिया.
नवाज ने कहा कि मैच से पहले मैं कप्तान वसीम अकरम से मिला था. अकरम ने कहा था कि ये मैच हमे किसी भी हालत में जीतने होंगे, क्योंकि इस मुकाबले के फिक्स होने की अफवाह फैली हुई हैं, लेकिन पाकिस्तान फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया.
वर्ल्ड कप फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 132 रनों का मामूली सा स्कोर बनाया था, 133 रनों के जिस लक्ष्य को कंगारू टीम ने 20.1 ओवर में पा लिया और दूसरी बार वर्ल्ड कप जीत लिया.
सरफराज नवाज ने बताया कि वर्ल्ड कप में हारने के बाद कई खिलाड़ियों की पेशी हुई. उस मीटिंग में इमरान खान भी थे. सरफराज ने कहा कि वसीम अकरम की संपत्ति उनकी आय से ज्यादा है. बावजूद इसके इमरान खान ने वसीम अकरम को PCB में शामिल किया.