Advertisement

खेल

5 साल में सिर्फ एक मैच खेल बाहर हुए संजू सैमसन, सेलेक्शन पर सवाल

तरुण वर्मा
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • 1/6

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले इस दौरे में पांच टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

  • 2/6

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अचानक टीम से बाहर कर दिया गया, जो श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए थे.

  • 3/6

वहीं, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी बरकरार रखा गया है. ऋषभ पंत की बात करें तो वह पिछली 10 टी-20 पारियों में एक भी 50+ स्कोर नहीं बना पाए हैं.

Advertisement
  • 4/6

लगातार बेंच पर बैठने के बाद आखिरकार श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी 2020 को पुणे टी-20 में संजू सैमसन को ऋषभ पंत की जगह मौका मिला. इससे पहले संजू ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे टी-20 मैच खेला था.

  • 5/6

5 साल में सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद संजू सैमसन को दूसरा मौका नहीं दिया गया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से उन्हें बाहर रखा गया है. हैरानी वाली बात यह रही कि 5 साल में सिर्फ एक मैच खिलाकर संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

  • 6/6

संजू सैमसन का हाल में प्रदर्शन अच्छा रहा है. केरल की ओर से संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मैच में 410 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने नाबाद 212 रन ठोके थे. सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भी संजू सैमसन के बल्ले से चार मैचों में 112 रन निकले थे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement