Advertisement

खेल

VIDEO: मैदान पर उतरे सचिन, चौके जड़कर फैंस का दिल जीता

तरुण वर्मा
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/11

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते देखना फैंस को हमेशा से बहुत पसंद रहा है.  हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के बुशफायर चैरिटी मैच में भारत के इस पूर्व महान बल्लेबाज ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया.

  • 2/11

इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बुशफायर क्रिकेट बैश मैच में बल्लेबाजी कर पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं.

 

  • 3/11

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान और इससे पीड़ितों के लिए धन जुटाने के लिए कंगारुओं की धरती पर बुशफायर क्रिकेट बैश मैच का आयोजन हुआ.

Advertisement
  • 4/11

यह मैच रिकी पोंटिंग इलेवन और एडम गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच खेला गया. सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग इलेवन टीम के कोच हैं.

  • 5/11

मैच के दौरान इनिंग्स ब्रेक में सचिन बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिससे सभी फैंस रोमांचित हो उठे.

  • 6/11

सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. सचिन को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिस पैरी के चैलेंज को स्वीकार किया. इस चैलेंज में एलिस पैरी ने सचिन तेंदुलकर को एक ओवर के लिए गेंदबाजी की.

 

Advertisement
  • 7/11

एलिस पैरी ने सचिन तेंदुलकर को चार गेंद फेंकी, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने दो गेंदों पर स्क्वायर लेग एरिया में दो चौके जड़े. सचिन ने एक स्ट्रेट ड्राइव और एक कवर ड्राइव भी लगाई.

  • 8/11

एलिस पैरी की पहली गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने लेग ग्लांस से चौका लगाया.

  • 9/11

पैरी की दूसरी गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने स्क्वायर ऑफ द विकेट पर 2 रन लिए. पैरी ने तीसरी गेंद लेग साइड में कराई जिस पर कोई रन नहीं मिला.

Advertisement
  • 10/11

चौथी गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने स्क्वायर कट लगाया. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने एनाबेल सदरलैंड की दो गेंदों का सामना किया. पांचवीं गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने 30 यार्ड सर्किल में कवर ड्राइव लगाई. आखिरी गेंद पर सचिन ने स्ट्रेट ड्राइव लगाई.

  • 11/11

सोशल मीडिया पर सचिन ट्रेंड करने लगे और उनका यह वीडियो आईसीसी ने भी शेयर किया. जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के उतरे तो मैदान पर 'सचिन-सचिन' के नारे लगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement