Advertisement

खेल

रोहित ने एक शतक से तोड़े कई रिकॉर्ड, गांगुली-वॉर्नर के क्लब में एंट्री

तरुण वर्मा
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • 1/12

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के साथ शामिल हो गए हैं.

  • 2/12

रोहित ने यह मुकाम बुधवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में हासिल किया. यह रोहित का वनडे में यह कुल 28वां और इस साल का सातवां शतक है.

  • 3/12

गांगुली और वॉर्नर दोनों ने एक-एक साल में वनडे में सात-सात शतक लगाए हैं. गांगुली ने 2000 में और वॉर्नर ने 2016 में ऐसा किया था. सचिन वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 1998 में नौ शतक जमाए थे.

Advertisement
  • 4/12

रोहित ने इस मैच में 159 और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने 102 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े.

  • 5/12

रोहित ने 138 गेंदों का सामना कर 17 चौके और पांच छक्के लगाए. राहुल ने 104 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए.

  • 6/12

विशाखापत्तनम में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा के अब वनडे में 28 शतक हो गए हैं.

Advertisement
  • 7/12

सनथ जयसूर्या ने भी अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सनथ जयसूर्या के साथ अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं.

  • 8/12

रोहित शर्मा और सनथ जयसूर्या के वनडे इंटरनेशनल में 28-28 शतक हैं. वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज हैं. वनडे इंटरनेशनल में सचिन के नाम 49 शतकों का रिकॉर्ड है.

  • 9/12

वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक
1. सचिन तेंदुलकर- 49
2. विराट कोहली- 43
3. रिकी पोंटिंग- 30
4. रोहित शर्मा/सनथ जयसूर्या- 28
5. हाशिम अमला- 27

Advertisement
  • 10/12

रोहित ने 138 गेंद में 17 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेलने के अलावा राहुल (102) के साथ पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की.

  • 11/12

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट की यह सर्वोच्च साझेदारी है. रोहित और राहुल ने सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा जिन्होंने नवंबर 2002 में राजकोट में 196 रन की साझेदारी की थी.

  • 12/12

भारत की सलामी जोड़ी ने छठी बार 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी करते हुए दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की. पहले विकेट के लिए सर्वाधिक बार 200 या इससे अधिक रन की साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिसके बल्लेबाजों ने 11 बार यह उपलब्धि हासिल की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement