Advertisement

खेल

पहाड़ों पर बर्फ के बीच परवान चढ़ा ऋषभ पंत का प्यार, शेयर की फोटो

aajtak.in
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/8

भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने-अपने पार्टनर के साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों का रुख किया. खिलाड़ियों ने 2020 के क्रिकेट सीजन से जुड़ने से पहले अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की.

  • 2/8

हाल ही में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा से सगाई की. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों पर मस्ती के मूड में नजर आए.

  • 3/8

22  साल के पंत ने शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे कैप्शन दिया- 'जब मैं आपके साथ होता हूं तो मुझे अच्छा लगता है.'

Advertisement
  • 4/8

ईशा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और कैप्शन में 'ये 5वां साल...' लिखते हुए अपने प्यार का इजहार किया.

  • 5/8

 ऋषभ पंत ने पिछले साल 16 जनवरी को पहली बार इस 'खास दोस्त' के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. 

ईशा नेगी दिल्ली की एक उद्यमी और इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं. ईशा नई दिल्ली स्थित कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी की पूर्व छात्रा हैं और उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.


  • 6/8

पिछले साल ऋषभ पंत और ईशा नेगी ने एक साथ अपने-अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक ही फोटो शेयर की थी.

ऋषभ पंत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था-  just want to make you happy because you are the reason I am so happy ❤️ (मैं आपको खुश देखना चाहता हूं, क्योंकि आप ही वह वजह हैं, जिससे मैं बहुत खुश हूं. ❤️

ईशा नेगी ने भी अपने एकाउंट से फोटो साझा करते हुए लिखा था- My man, my soulmate, my best friend, the love of my life. @rishabpant (... मेरे अभिन्न मित्र, मेरे सबसे अच्छे दोस्त,  मेरे जीवन का प्यार @rishabpant


Advertisement
  • 7/8

पंत ने इससे पहले एमएस धोनी के साथ क्रिसमस मनाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी.

इधर, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ टीम इंडिया की घरेलू सीरीज शुरू हो रही है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने प्रदर्शन को उम्दा करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. पहला मुकाबला 5 जनवरी को गुवाहाटी में है.

  • 8/8

इसके बाद ही मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज में भारतीय धरती पर टीम इंडिया का सामना करेगी. लगातार आलाचनाओं का शिकार हो रहे ऋषभ पंत के लिए खुद को साबित करने का एक और मौका है.

सभी फोटो इंस्टाग्राम से

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement