देश छोड़कर भागे रेप आरोपी नित्यानंद के सात समुंदर पार एक द्वीप खरीदकर हिंदू राष्ट्र बनाने के दावे को लेकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. स्वयंभू बाबा नित्यानंद पर कर्नाटक में रेप और किडनैपिंग का केस दर्ज है, तो वहीं गुजरात में उत्पीड़न को लेकर केस दर्ज हैं.
नित्यानंद के स्वघोषित हिंदू राष्ट्र का नाम कैलासा है और इसका ध्वज, निशान और संविधान भी बना दिए गए हैं. नित्यानंद के मुताबिक, यह हिंदुओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह होगी. यहीं नहीं, इस कथित देश की विस्तृत जानकारी के लिए एक वेबसाइट भी मौजूद है.
जहां कुछ लोगों ने कैलासा में बसने की इच्छा जताई है, वहीं क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस नए कथित राष्ट्र को लेकर अपनी एक जिज्ञासा शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.
भारत के शीर्ष स्पिनर अश्विन ने ट्विटर पर मजाकिया लहजे में कहा, इस नए देश
में जाने के लिए वीजा की क्या प्रक्रिया है या फिर वीजा ऑन अराइवल मिलेगा?
आर. अश्विन के एक ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने में लग गए. ज्यादातर लोगों ने इसे लेकर मजाकिया टिप्पणी की.
एक यूजर ने लिखा, नित्यानंद ही वीजा प्रोसेस करेंगे, उन्हीं के जरिए आप उन्हीं को आवेदन करेंगे और वह खुद ही पेपरवर्क पूरा करेंगे. यानी सब कुछ नित्यानंद ही करेंगे.
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि यहां आना तो बहुत आसान है लेकिन एक बार आने पर जाना मुश्किल होगा. अश्विन ने इसी थ्रेड पर लिखा कि क्या इस देश में निवेश करने वालों को कोई फायदा मिलेगा?
अश्विन को रास्ता बताते हुए एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ नित्यानंद को याद करने मात्र से ही आप वहां पहुंच जाएंगे.
जब इस कथित राष्ट्र में पहले से ही सब कुछ है तो क्रिकेट टीम भी तो होगी ही! ऐसे में एक यूजर ने बीसीसीआई के सामने इस नई चुनौती की तरफ ध्यान खींचा.