Advertisement

खेल

अश्विन का खुलासा- 14 साल की उम्र में मिली थी उंगली काटने की धमकी

तरुण वर्मा
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/8

भारत 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन में खेलेगी. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खेलते नजर आएंगे.

  • 2/8

रविचंद्रन अश्विन ने अपने बचपन से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना के बारे में बताया है. क्रिकबज से बात करते हुए अश्विन ने बताया कि बचपन में एक टेनिस बॉल टूर्नामेंट के फाइनल से पहले विपक्षी टीम ने उन्हें धमकी दी थी.

  • 3/8

अश्विन ने बताया कि विपक्षी टीम के कुछ लड़कों ने उन्हें धमकी दी थी अगर वह फाइनल खेलता है तो उसकी उंगली काट दी जाएगी.

Advertisement
  • 4/8

अश्विन ने कहा कि मेरा दोस्त मुझे टेनिस बॉल टूर्नामेंट से खेलने को कहता था. मेरे पिताजी को यह पसंद नहीं था. वह मुझे सड़कों पर भी खेलने नहीं देना चाहते थे.

  • 5/8

अश्विन ने कहा कि मैं तब 14-15 साल का था, कुछ लड़कों का ग्रुप मेरे पास आया. मैंने पूछा ’कौन?’ तो लड़कों ने कहा कि क्या आप फाइनल मैच खेल रहे हैं, है ना? हम आपको लेने आए हैं. वे अपनी बाइक पर मुझे एक चाय की दुकान पर ले गए.

  • 6/8

उन्होंने मुझे वहां बैठाया और इडली-वडा का ऑर्डर दिया. अश्विन ने इसके बाद उन लड़कों से कहा कि मैच शुरू होने वाला है, चलिए चलते हैं. तो उन लड़कों ने मुझसे कहा, नहीं, नहीं, हम विपक्षी टीम से हैं और हम तुम्हें फाइनल खेलने से रोकना चाहते हैं. अगर तुम खेलते हो तो तुम्हारी उंगलियां काट दी जाएंगी.

Advertisement
  • 7/8

इसके बाद अश्विन ने आगे बताया कि जब उन लड़कों ने मुझे डराया तो मैंने उनसे कहा कि शाम 4 बजे मेरे पिताजी घर आ जाते हैं तो आप प्लीज मुझे घर छोड़ दीजिए. मेरे काफी बार कहने पर वे इस वादे के साथ माने कि मैं उस मैच में नहीं खेल रहा हूं.'

  • 8/8

अश्विन ने बताया कि काफी बार कहने के बाद उन लड़कों ने उन्हें घर छोड़ दिया. जैसे ही अश्विन घर पहुंचे, उनके पिताजी भी घर आ गए. जब पिताजी ने उनसे पूछा कि वे लड़के कौन थे, तो उन्होंने पहले ने दोस्त बताया लेकिन बाद में सब कुछ सच बता दिया.

Advertisement
Advertisement