Advertisement

खेल

डेब्यू वनडे में फ्लॉप हुए मयंक और पृथ्वी, लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड

तरुण वर्मा
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • 1/5

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को डेब्यू का मौका दिया गया. इन दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू वनडे मैच में पारी का आगाज किया.

  • 2/5

इसी के साथ ही टीम इंडिया की इस नई ओपनिंग जोड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह चौथा मौका है जब एक सलामी जोड़ी ने एक साथ अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की हो.

  • 3/5

पिछली बार ऐसी स्थिति 2016 में आई थी जब लोकेश राहुल और करुण नायर ने जिम्बाब्वे में अपने डेब्यू पर भारत के लिए पारी का आगाज किया था. नायर और राहुल दोनों का ही यह डेब्यू वनडे था.

Advertisement
  • 4/5

इससे पहले सुनील गावस्कर और सुधीर नाइक (1974) इंग्लैंड के खिलाफ जबकि पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर (1976) न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा कर चुके है.

  • 5/5

भारत की ओर से नई सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल डेब्यू कर रहे थे. पृथ्वी ने जहां 20 रन बनाए तो मयंक ने 32 रन. दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरुआत दी. हालांकि फैंस को इससे ज्यादा की उम्मीद थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement