आजाद भारत के पहले 'मिस्टर यूनिवर्स' मनोहर ऐच का 104 साल की उम्र में निधन हो गया.
मनोहर ने 1952 में 'मिस्टर यूनिवर्स' का खिताब जीतकर भारत को इस क्षेत्र में विश्व स्तर पर पहचान दिलाई थी.
छोटे कद के होने के नाते मनोहर को प्यार से 'पॉकेट हरक्युलिस' भी बुलाया जाता था.
मनोहर ने बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत उस समय की थी जब फिटनेस और जिम को लेकर भारत में जागरुकता नहीं थी.
मनोहर ने 1942 में रॉयल एयर फोर्स में शामिल हुए और रेब मार्टिन ने उन्हें वेट ट्रेनिंग से औपचारिक तौर पर जोड़ा था.
मनोहर काफी ने कभी शराब और सिगरेट नहीं पी. वह इस उम्र में भी रोजाना पुशअप, पुलअप और सिटअप किया करते थे.
पूर्वोत्तर कोलकाता के बगुआती स्थित अपने निवास स्थान पर रविवार दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मिस्टर यूनिवर्स और मशहूर बॉडी बिल्डर मनोहर ऐच के निधन पर शोक जताया.