Advertisement

खेल

PAK क्रिकेटरों की हेयरस्टाइल पर भड़के मियांदाद, कोहली से सीखने को कहा

तरुण वर्मा
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • 1/10

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलने का काम करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी ही पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की जमकर खिंचाई की है.

  • 2/10

जावेद मियांदाद पाकिस्तानी टीम के वो पूर्व बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 1986 में भारत-पाक के बीच हुए एक मैच की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया के गेंदबाज चेतन शर्मा को छक्का मारकर यादगार जीत दिलाई थी.

  • 3/10

जावेद मियांदाद भारत के मोस्टवांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के समधी भी हैं. जावेद मियांदाद ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ियों पर जमकर हमला बोला है.

Advertisement
  • 4/10

जावेद मियांदाद ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटरों को अपने हेयरस्टाइल की तरफ ज्यादा ध्यान देने की बजाय क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए.

  • 5/10

मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटरों के लिए अगर हेयर स्टाइल ही प्राथमिकता है तो फिर उन्हें क्रिकेट खेलने की बजाय फिल्मों में हाथ आजमाना चाहिए.

  • 6/10

जावेद मियांदाद ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की. मियांदाद ने कहा कि विराट कोहली बल्‍लेबाजी में जो करना चाहते हैं, अपनी क्षमता के कारण ऐसा करने में सफल रहते हैं. सबसे अहम बात यह है कि विराट कोहली बेहद विनम्र हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इससे सीखना चाहिए.

Advertisement
  • 7/10

जावेद मियांदाद ने कहा कि अपने क्रिकेट खेलने के दिनों में हम कभी भी इस बात की चिंता करते थे कि हम कैसे दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटरों को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए क्योंकि वे भविष्य में रोल मॉडल बनने जा रहे हैं. बच्चे वही सीखते हैं जो आप करते हैं.

  • 8/10

मियांदाद ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटरों को सलाह दी थी कि उन्‍हें अपना विकेट फेंकने की आदत सुधारनी चाहिए. उन्‍हें विकेट पर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय गुजारना चाहिए और इसका आनंद उठाना चाहिए.

  • 9/10

बता दें जावेद मियांदाद ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान अकेली टीम है जिसमें एक शतक बनाने के बाद आप 10 मैच खेल सकते हैं. यही बड़ी समस्या है.' जावेद मियांदाद ने कहा कि आप भारत को देखिए, टीम इंडिया में खिलाड़ी 70, 80, 100 और 200 रन बनाता है, यह है असली परफॉर्मेंस. हमारी टीम दुनिया की किसी टॉप क्लास टीम में शामिल नहीं हो सकती.'

Advertisement
  • 10/10

मियांदाद ने कहा था कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम का कोई भी खिलाड़ी भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम में शामिल होने लायक नहीं है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement