Advertisement

खेल

टीम इंडिया ने आज ही ऑस्ट्रेलिया में रचा था इतिहास, पहली बार जीती थी सीरीज

aajtak.in/aajtak.in
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के लिए 7 जनवरी बेहद खास है. पिछले साल (2019) आज ही के दिन विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचा था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 72 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत थी.

  • 2/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट (3-7 जनवरी, 2019) बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी.

 

  • 3/7

सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द मैच रहे थे, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी उन्हीं को मिला. पुजारा ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 521 रन बनाए थे.

Advertisement
  • 4/7

भारत ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच 31 रनों से जीता था जबकि पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराते हुए वापसी की थी. लेकिन मेलबर्न में विराट की सेना ने पलटवार करते हुए कंगारुओं को 137 रनों से मात देकर टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. सिडनी में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने पर टीम इंडिया ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती.

  • 5/7

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज साल 1947 में आजादी के बाद लाला अमरनाथ की कप्तानी में खेली थी. उस दौरे पर भारत को कंगारू टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम तब से लेकर इस सीरीज से पहले तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी.

  • 6/7

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 12 टेस्ट सीरीज खेली है. जिनमें से उन्हें 8 सीरीज में कंगारू टीम से शिकस्त मिली. भारत 1980-81, 1985-86, 2003-04 में 3 सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा है और इसके बाद 2018-19 में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पीटकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली.

Advertisement
  • 7/7

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने कुल 48 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 7 टेस्ट जीते हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 29 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 12 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement