मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल-9 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 170 रन बनाए, जिसे मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 33 रन, डिविलियर्स ने 29 रन और सरफराज खान ने 28 रन बनाए.
बुमराह के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड रन आउट हुए. सरफराज ने इस ओवर में छक्का जड़ा, लेकिन बुमराह ने उन्हें और स्टुअर्ट बिन्नी (01 रन) को पवेलियन भेजा.
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच बातचीत.
बुमराह ने शेन वॉटसन को विकेट के पीछे कैच कराके सिर्फ पांच रनों पर पवेलियन वापस भेजा और आरसीबी को चौथा झटका दिया.
रोहित शर्मा ने 62 रनों की पारी खेली, जबकि केरन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ 19 गेंदों में 40 रन बना डाले.