टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी की जगह लेना आसान नहीं है. विक्रम राठौड़ ने साफ किया कि धोनी अभी भी हैं और उनके जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना मुश्किल है.
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा, 'अगर टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को सपोर्ट नहीं करता तो उनका टीम इंडिया में बने रहना आसान नहीं होता. हम जानते हैं कि ऋषभ पंत खास खिलाड़ी हैं, इसलिए आपको रन बना होगा.'
विक्रम राठौड़ ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो हासिल किया है वो बहुत मुश्किल है. धोनी को रिप्लेस करना आसान नहीं, लेकिन ऋषभ पंत के पास मैच विनर बनने का मौका है.'
विक्रम राठौड़ ने कहा, 'ऋषभ पंत के अंदर काफी टैलेंट हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर उन्होंने एक बार रन बनाने शुरू कर दिए तो वह बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन सकते हैं.'
राठौड़ ने कहा, 'पिछले एक साल से ऋषभ पंत का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन टीम मैनेजमेंट अभी भी उनको सपोर्ट कर रहा है.'
ऋषभ पंत के अलावा टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया. राठौड़ ने कहा, 'ऋषभ पंत पर काफी दबाव था, लेकिन इस तरह से वो एक मजबूत खिलाड़ी बनेंगे.'