Advertisement

खेल

धोनी को द्रविड़ ने बताया- बेस्ट फिनिशर, बोले- हार-जीत की टेंशन नहीं

तरुण वर्मा
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • 1/8

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और उन्हें दुनिया का बेहतरीन मैच फिनिशर बताया है. साल 2004 धोनी ने सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू किया था, तब उस टीम में राहुल द्रविड़ की तूती बोलती थी.

  • 2/8

राहुल द्रविड़ ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी में ऐसी क्या खासियत है, जिससे वह दुनिया के बेस्ट फिनिशर बन गए. राहुल द्रविड़ ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी मैच के आखिर तक ऐसे खेलते हैं, जिससे लगता है कि उन्हें मैच के नतीजे से कोई लेना देना नहीं.

  • 3/8

राहुल द्रविड़ के मुताबिक दबाव के हालात में भी धोनी ऐसे बैटिंग करते हैं, जैसे उन्हें मैच के रिजल्ट की कोई टेंशन नहीं. मैच के आखिर में महेंद्र सिंह धोनी अपना बेस्ट देते हैं.

Advertisement
  • 4/8

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप में यह गुण होना चाहिए या आपको खुद को इसके लिए ट्रेन करना चाहिए. यह ऐसा गुण है, जो मुझमें कभी नहीं रहा.'

  • 5/8

द्रविड़ ने कहा, 'किसी भी मैच का रिजल्ट मेरे लिए अहमियत रखता था. धोनी से यह पूछा जाना चाहिए कि क्या यह उनका स्वाभाविक गुण है या इसे उन्होंने विकसित किया है.'

  • 6/8

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के बेहतरीन मैच फिनिशरों में से एक हैं. कई बार ऐसा हुआ है जब भारत ने मैच में जल्दी-जल्दी बहुत से विकेट्स गंवाए और महेंद्र सिंह धोनी जब मैदान पर उतरते तो उनकी कोशिश मैच को आखिर तक ले जाने की होती थी.

Advertisement
  • 7/8

मैच के दौरान हालात चाहे कैसे भी हों, महेंद्र सिंह धोनी जब तक क्रीज पर रहते थे तो ऐसा लगता था कि भारत अभी भी मैच जीत सकता है. धोनी ने अपने इसी रोल को लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए निभाया है.

  • 8/8

धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.

Advertisement
Advertisement