भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की वापसी कब होगी यह सबसे बड़ा सवाल है, लेकिन IPL 2020 माही का भविष्य तय कर सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी का टीम इंडिया में वापस आना और ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में किए गए उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
यह इस बात पर काफी हद तक निर्भर करता है कि धोनी आईपीएल में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. वर्ल्ड कप-2019 के दौरान धोनी अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचकों के निशाने पर रहे. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रन आउट हो गए थे, जिसके बाद ही भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया था.
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया. उन्होंने इस दौरान टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ कश्मीर में 15 दिन बिताए. वह वर्ल्ड कप के बाद से किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज का हिस्सा नहीं रहे. माना जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यहां तक की टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी की वापसी के संकेत दिए हैं.
हाल ही में शास्त्री ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि धोनी का ब्रेक लेना समझदारी भरा है. मुझे उस समय का इंतजार है जब वह दोबारा खेलना शुरू करेंगे (आईपीएल के आसपास). मुझे नहीं लगता कि वह वनडे क्रिकेट में खेलने को लेकर अधिक उत्सुक हैं. वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. टी-20 विकल्प है. यह प्रारूप पूरी तरह से उनके अनुकूल है. लेकिन क्या उनका शरीर कड़ी चुनौतियों का सामना कर पाएगा, इसका जवाब वहीं दे सकते हैं.
वहीं BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि धोनी जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है. यह धोनी का फैसला होगा कि वह क्या करना चाहते हैं. मैंने उनसे बात नहीं की है, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के चैम्पियन हैं.
सौरव गांगुली ने कहा था, 'अगला धोनी जल्दी नहीं मिलेगा लेकिन यह उन्हें तय करना है कि वह खेलना चाहते हैं या नहीं. यह उनका फैसला होगा. धोनी ने अपने भविष्य के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है.'
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में महेंद्र सिंह धोनी का फॉर्म बेहद खराब रहा. 38 वर्षीय धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 में खेले 9 मैचों की 8 पारियों में 45.50 की औसत से 273 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे.
महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था.
वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.