Advertisement

खेल

धोनी पर बोले अजहरुद्दीन- खिलाड़ी चाहे जितना बड़ा हो, वापसी आसान नहीं

तरुण वर्मा
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 1/7

आईपीएल के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने पानी फेरा है. कोरोना वायरस के कारण IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. कोई नहीं जानता कि आईपीएल आयोजित हो भी पाएगा या नहीं.

  • 2/7

कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि आईपीएल के स्थगित होने के कारण धोनी की वापसी मुश्किल नजर आ रही है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बयान दिया है.

  • 3/7

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा. प्रैक्टिस करना और मैच खेलना दो अलग बातें हैं. सेलेक्टर्स टीम का चयन करते समय खिलाड़ियों के पुराने प्रदर्शन को देखते हैं.

Advertisement
  • 4/7

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, 'मुझसे बेहतर तो धोनी ही बता सकते हैं कि वह क्या चाहते हैं, क्योंकि हालात अच्छे नहीं हैं. आईपीएल नहीं हो रहा है, फिर भी यह धोनी का निर्णय होगा.'

  • 5/7

टी-20 वर्ल्ड कप 2020 टीम में धोनी के चुने जाने को लेकर अजहरुद्दीन ने कहा, 'यह तो तय है कि चयनकर्ता पुराने प्रदर्शन को ही देखेंगे.'

  • 6/7

अजहरुद्दीन ने कहा, 'लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, मैच प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े खिलाड़ी हैं, आपको कुछ मैच को खेलने ही पड़ेंगे.'

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement