टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार हैट्रिक अपने नाम की.
कुलदीप यादव ने वनडे इंटरनेशनल में अपनी दूसरी हैट्रिक ली है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में कोलकाता के मैदान पर वनडे हैट्रिक ली थी.
इतना ही नहीं विशाखापत्तनम में कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया. कुलदीप यादव भारत के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में दो-दो हैट्रिक ली है.
वेस्टइंडीज की पारी के 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने शाई होप, जेसन होल्डर और अलजारी जोसफ को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर वनडे इंटरनेशनल में दूसरी बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया.
भारत के लिए वनडे में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
1. चेतन शर्मा, विरुद्ध न्यूजीलैंड नागपुर 1987
2. कपिल देव, विरुद्ध श्रीलंका कोलकाता 1991
3. कुलदीप यादव, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2017
4. मोहम्मद शमी, विरुद्ध अफगानिस्तान साउथम्प्टन 2019
5. कुलदीप यादव, विरुद्ध वेस्टइंडीज विशाखापत्तनम 2019
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसित मलिंगा के नाम हैं जिन्होंने 3 बार यह कारनामा किया है. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के वसीम अकरम, सकलैन मुश्ताक, श्रीलंका के चामिंडा वास और न्यूजीलैंड ट्रेंट बॉल्ट की बराबरी की. इन सभी ने दो बार हैट्रिक ली है. वहीं वनडे में यह भारत की ओर से छठी हैट्रिक है.
कुलदीप के अलावा भारत की तरफ से वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव और मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली है. इन सभी के नाम एक बार हैट्रिक लेने की उपलब्धि दर्ज है.
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो भारत की ओर से हरभजन सिंह, इरफान पठान और जसप्रीत बुमराह ने तिकड़ी बनाई है. भारत की तरफ से टी-20 में हैट्रिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज दीपक चहर हैं.