केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बड़ा कारनामा किया है. राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया है.
केएल राहुल ने राजकोट वनडे में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 80 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे. इतना ही नहीं राहुल ने विकेटकीपिंग में भी अपना जलवा दिखाया.
राजकोट वनडे में राहुल ने विकेटकीपिंग करते हुए दो कैच लपके और एक स्टंपिंग भी की. राजकोट वनडे में राहुल ने जो एकमात्र स्टंपिंग की वो ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान एरॉन फिंच की थी, जिन्होंने इससे पहले वनडे में शतक जड़ दिया था.
केएल राहुल के विकेटकीपिंग और नंबर 5 पर हिट होने के बाद अब यह मांग तेज हो गई है कि ऋषभ पंत की जगह राहुल को नंबर पांच और विकेटकीपिंग का जिम्मा मिलना चाहिए.
नंबर 5 पर केएल राहुल अपने खेल से टीम इंडिया को कई वनडे मैच भी जितवा सकते हैं. खुद केएल राहुल ने कहा, 'मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता. हर दिन मुझे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं और अब मैं इसका आनंद उठा रहा हूं.'
कप्तान विराट कोहली ने राहुल के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. कोहली ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर ‘पैनिक बटन’ बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है. आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी. जब आप लोकेश राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उन जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है.’
राहुल की इस पारी ने भारत को 340 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की. भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 304 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
कोहली ने कहा, ‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए वैसी बल्लेबाजी करना, यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इस पारी ने उसकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया. हम जानते हैं कि हम चेंज रूम में क्या कर रहे हैं. मैदान के बाहर काफी चर्चा होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं लगाते.’