टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहे जावेद मियांदाद को लेकर एक वाकया बताया है.
इरफान पठान ने खुलासा करते हुए कहा कि 2003-04 में पाकिस्तान के दौरे पर मुझे लेकर जावेद मियांदाद के एक बयान से मेरे अब्बू बहुत नाराज हो आगे थे.
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, बात इतनी बढ़ गई थी कि उनके पिता जावेद मियांदाद से मिलने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में जा पहुंचे.
दरअसल, कारगिल युद्ध के बाद सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही थी. मियांदाद उस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच थे. तब मियांदाद ने कहा था कि इरफान पठान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की हर गली में मिल जाएंगे.
इरफान पठान ने खुलासा किया है कि उनके पिता को जावेद मियांदाद का ये बयान पसंद नहीं आया और वह उनसे मिलना थे. इरफान पठान ने बताया कि मेरे अब्बू आखिरी मैच देखने के लिए पाकिस्तान आए थे. उन्होंने मुझसे आते ही कहा कि वो जावेद मियांदाद से मिलना चाहते हैं. मैंने उन्हें वहां जाने के लिए मना किया, लेकिन वो नहीं माने.
इरफान पठान ने बताया कि जैसे ही मियांदाद ने मेरे पिता को देखा तो वो खड़े हो गए और कहा कि मैंने आपके बेटे के बारे में कुछ नहीं कहा है.
पठान ने बताया, मेरे पिता ने मियांदाद से मुस्कुराकर कहा कि मैं यहां आपसे उस बारे में बात करने नहीं आया हूं. मैं आपसे मिलना चाहता था, क्योंकि आप एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं.