Advertisement

खेल

IPL: बुमराह से पहली बार हुई बड़ी चूक, सुपर ओवर में मुंबई को नहीं जिता सके

aajtak.in
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • 1/5

आईपीएल-13 में सोमवार रात को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला, लेकिन ये पहली बार है जब जसप्रीत बुमराह सुपर ओवर में जीत नहीं दिला पाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच (52), देवदत्त पडिक्कल (54), एबी डिविलियर्स (55) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया. 

  • 2/5

जवाब में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने ईशान किशन (99) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 60) की बदौलत स्कोर बराबर कर लिया.

  • 3/5

मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात रन बनाए. बेंगलुरु ने आठ रन बना जीत हासिल की. यह पहली बार है जब मुंबई के लिए बुमराह टीम को सुपर ओवर में जीत नहीं दिला सके.

Advertisement
  • 4/5

इससे पहले 29 अप्रैल 2017 में बुमराह ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ सुपर ओवर में 11 रनों का बचाव किया था. फिंच और ब्रेंडन मैक्कुलम के सामने बुमराह ने सिर्फ छह रन दिए थे.

  • 5/5

एक और मैच में 29 अप्रैल 2019 में बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी सुपर ओवर किया था और सिर्फ आठ रन दिए थे. मुंबई ने तीन गेंदों पर नौ रन बना लिए थे.
 

Advertisement
Advertisement