Advertisement

खेल

सैमी ने लगाए थे नस्लीय कमेंट के आरोप, पुरानी पोस्ट पर घिरे ईशांत शर्मा

तरुण वर्मा
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • 1/8

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने हाल ही में आरोप लगाते हुए कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्हें ‘कालू’ कहा जाता था. सैमी ने कहा था कि वह नस्ली टिप्पणियों का शिकार बने थे.

  • 2/8

सैमी ने नाम लिए बिना ये कहा था, 'IPL में मेरी टीम के साथी मुझे इस नाम से बुलाते और हंसते थे. मुझे लगा कि ये शायद कोई मजाक होगा, जिससे कि टीम में हंसी-खुशी का माहौल बन सके.'

  • 3/8

डैरेन सैमी के दावे पुष्टि ईशांत शर्मा की सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट के जरिए की सकती है. ईशांत शर्मा की ये पोस्ट साल 2014 की है.

Advertisement
  • 4/8

इस पोस्ट के कैप्शन में ईशांत शर्मा ने डैरेन सैमी के लिए 'कल्लू' शब्द का इस्तेमाल किया था. ईशांत शर्मा ने लिखा था, 'मैं, भुवी, कल्लू और गन सनराइजर्स.' इस तस्वीर में ईशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार, सैमी और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन फ्रेम में हैं.

  • 5/8

इसके अलावा साल में सैमी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वह वीवीएस लक्ष्मण को बर्थडे विश करते हुए डार्क कालू शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. सैमी ने लिखा था, 'हैपी बर्थडे @VVSLaxman281, भगवान आप पर कृपा बनाए रखे. ओह याद है डार्क कालू.'

  • 6/8

सैमी ने इंस्टाग्राम पर बताया था, 'मैं नहीं जानता था कि 'कालू' का क्या मतलब है, लेकिन जब मुझे 'कालू' शब्द का मतलब पता चला तो बहुत गुस्सा आया.'

 

Advertisement
  • 7/8

सैमी ने कहा, 'मुझे याद आया जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला रहा था, तब मुझे वैसा ही शब्द कहा जा रहा था जो अपमानजनक है.'

  • 8/8

डैरेन सैमी ने इससे पहले कहा था कि जब मैं आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलता था तो वे मुझे और (तिसारा) परेरा को इस नाम से बुलाते थे.' मुझे लगता था कि इसका मतलब मजबूत इंसान से है.

Advertisement
Advertisement