केकेआर और बांग्लादेश के आल-राउंडर शाकिब अल हसन ने बांग्लादेशी अमरीकन मूल की उमे अहमद शिशिर से वर्ष 2012 में शादी की थी. शाकिब की पत्नी उमे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उमे का जन्म बांग्लादेश में हुआ, लेकिन पढाई करने के लिए वह अमेरिका चली गई थी.
आन्द्रे रसेल की मंगेतर जेसेम लोरा को देखकर अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को रसेल से जलन हो जाए. अपने ऑलराउंड खेल के लिए मशहूर रसेल की मंगेतर जेसेम एक परफेक्ट बॉडी की मालकिन हैं. जेसेम ने रसेल के साथ नवंबर 2014 में सगाई की थी.
डेल स्टेन का नाम सुनकर बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं. अपनी तेजी और गेंद को दोनों ओर घुमाने की क्षमता का उपयोग कर वो किसी को सामने टिकने नहीं देते. लेकिन वो हिट विकेट ऑउट हो गए सुपर मॉडल जेनी किट्जमैन के सामने. जेनी अभिनेत्री भी हैं.
इस साल मुम्बई इंडियन में शामिल हुए मिशेल जॉनसन के नाम से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते हैं. शरीर पर टैटू, चेहरे पर मोहक मुस्कान के साथ ही खौफनाक आंखें. गेंदबाजी एक्शन ऐसा कि बल्लेबाजों को गेंद की गति और लाइन भांपने में दिक्कत आती है. लेकिन वो खौफ खाते हैं अपनी कराटे चैंपियन पत्नी से. जी हां, जॉनसन की पत्नी जेसिका जॉनसन कराटे चैंपियन हैं.
मुम्बई इंडियंस और टीम इंडिया के आल-राउंडर हार्दिक पंड्या आजकल मशहुर मॉडल लिशा शर्मा के साथ भी समय बिताते हुए देखे गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में ए सीरीज के दौरान हार्दिक-लिशा के रिलेशनशिप ने खूब सुर्ख़िया बटौरी थी.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर गेंदबाजों के लिए खौफ की तरह हैं. लेकिन ये हैंडसम क्रिकेटर अपनी खूबसूरत बीवी के सामने नतमस्तक रहता है. वॉर्नर की पत्नी का नाम कैंडिक एन फजॉन है. कैंडिक एक मॉडल हैं.
आरसीबी के एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी के हुनर के बेताज बादशाह हैं. क्रिकेट के सभी संस्करणों में अपना सिक्का जमा चुके एबी का दिल डेनियल डिविलियर्स के लिए ही धड़कता है. एबी ने डेनियल को प्रेम की निशानी ताज महल के सामने विवाह का प्रस्ताव दिया था.
आरसीबी के ऑलराउंडर शेन वाटसन की पत्नी ली फरलांग भी बेहद ही खूबसूरत और हॉट हैं. पेशे से प्रजेंटर ली ने 2010 में शेन वाटसन के साथ शादी रचाई थी.फरलांग और वाटसन के 2 बच्चो है, लेकिन फरलांग की बॉडी को देखकर कोई इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता हैं.
पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ अपनी बल्लेबाजी से मुश्किल परिस्थितियों में भी जीत दिलाने वाले क्रिकेटर हैं. इसके पीछे उनका लेडी लक उनकी गर्लफ्रेंड डेनी विलिस मानी जाती हैं.
आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ के साथ छुट्टी मानाने के दौरान चर्चा में थे. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल10 में क्लेयर रैटक्लिफ भी स्टोक्स के साथ नजर आ सकती है.