Advertisement

खेल

मुंबई को 4 बार बनाया चैम्पियन, खुद को स्पेशल नहीं मानते रोहित

तरुण वर्मा
  • 05 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • 1/7

रोहित शर्मा के लिए कप्तानी में सबसे अहम चीज है ‘नि:स्वार्थ रहना’ और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) में उन्हें खुद को ‘सबसे कम अहम व्यक्ति’ कहलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है.

  • 2/7

भारतीय क्रिकेट 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आईपीएल से बहाल होगा, जबकि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को रोकने की जद्दोजहद में लगी है. 

  • 3/7

मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाने वाले रोहित ने पीटीआई से कहा, ‘मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि जब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो. जब बड़े हित की बात होती है तो अन्य काफी अहम बन जाते हैं. अलग-अलग कप्तानों के लिए यह चीज अलग होती है, लेकिन जहां तक मेरा संबंध है तो मैं इससे इत्तेफाक रखता हूं.’

Advertisement
  • 4/7

सुरेश रैना ने हाल में उनके ‘कूल’ व्यवहार की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की. वह तुलना को तरजीह नहीं देते, लेकिन दोनों में एक समानता तो है कि रोहित भी मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान की तरह ही दिखते हैं.

  • 5/7

उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘गुस्सा नहीं दिखाना कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरी प्रकृति है क्योंकि आप किसी और की तरह दिखाने की कोशिश नहीं करते. आप जो हो, हमेशा वही रहने की कोशिश करते हो.’

  • 6/7

रोहित ने कहा, ‘आप भी गुस्सा होते हो, कभी कभार आपा खो देते हो लेकिन यह महत्वपूर्ण होता है कि आप इसे अपनी टीम के साथियों को नहीं दिखाओ. अपनी भावनाओं को छुपाना सबसे मुश्किल काम होता है.’

Advertisement
  • 7/7

रोहित को लगता है कि आईपीएल शुरू होने से पहले उनके पास काफी समय है और वह लंबे समय के ब्रेक के बाद अगले एक महीने के दौरान धीरे-धीरे मजबूती और स्टेमिना हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा,‘उम्मीद है कि जिम इस हफ्ते खुल जाएंगे और मैं इंडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकूंगा. इस समय मुंबई के मानसून की वजह से आप आउटडोर ट्रेनिंग नहीं कर सकते. मैं इंडोर सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए मुंबई क्रिकेट संघ से को पत्र लिखूंगा.’

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement