दुनिया भर में कोरोना वायरस की दहशत है. कोरोना की वजह से भारत के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन है. इस जानलेवा बीमारी का प्रकोप कम नहीं हुआ तो इस बार होने वाला IPL टूर्नामेंट रद्द किया जा सकता है.
आईपीएल का आयोजन 15 अप्रैल तक टल चुका है, लेकिन जल्द ही BCCI कोई बड़ा फैसला ले सकती है. कोरोना की वजह से जुलाई में होने वाले ओलंपिक खेलों को भी स्थगित किया जा सकता है. ऐसे में आईपीएल का आयोजन कैसे हो सकता है यह बड़ा सवाल है.
आईपीएल टूर्नामेंट पर जल्द ही फैसला होने की संभावना है. भारत में जानलेवा वायरस फैलने पर टूर्नामेंट को रद्द भी किया जा सकता है.
भारत में 430 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जबकि इनमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत के ज्यादातर हिस्सों में कुछ जरुरी सुविधाओं को छोड़कर 31 मार्च तक लगभग सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. भारत में सभी खेल टूर्नामेंट्स को वायरस फैलने के डर से निलंबित कर दिया गया है.
वैश्विक स्तर पर मामलों की संख्या 339,640 से अधिक हो गई है, जिसमें 14,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि बोर्ड हर हफ्ते स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके आधार पर आईपीएल के भाग्य का फैसला करेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हफ्ते की शुरुआत में बताया था कि आईपीएल के भाग्य का फैसला अब 24 मार्च यानी कल बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के बीच वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
BCCI और IPL फ्रैंचाइजी की मंगलवार को आईपीएल 2020 पर चर्चा करने के लिए एक कांफ्रेंस कॉल मीटिंग है. BCCI कार्यालय बंद हो गया है, इसलिए वहां कोई बैठक नहीं हो सकती है, उसी तरह कोई भी बैठक होटल में आयोजित नहीं की जा सकती है, इसलिए उन्होंने कॉन्फ्रेंस कॉल का विकल्प चुना है.