Advertisement

खेल

कोरोना: आईपीएल का क्या होगा? 24 मार्च को होगी मीटिंग

तरुण वर्मा
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • 1/9

IPL 2020 का क्या होगा यह कोई नहीं जानता, लेकिन जल्द ही इस पर से पर्दा उठने वाला है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक मंगलवार 24 मार्च को IPL पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

  • 2/9

कोरोना वायरस के कहर के चलते IPL 2020 के आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत में लुभावनी टी-20 लीग आईपीएल का आयोजन 15 अप्रैल तक टाल दिया गया.

  • 3/9

14 मार्च को हुई बोर्ड की मीटिंग में बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने साथ मिलकर फैसला लिया था कि वे इस महीने के आखिर तक 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलेंगे.

Advertisement
  • 4/9

जानकारी के मुताबिक अब मंगलवार को बैठक में IPL पर फैसला लिया जा सकता है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है.

  • 5/9

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'बोर्ड और आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमें मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में जुड़ेंगे. बैठक में IPL पर फैसला किया गया है.'

  • 6/9

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक मरीजों की तादाद 348 से ज्यादा पहुंच गई है और 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
  • 7/9

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही कहा था कि आईपीएल के लिए हालात में सुधार आने जरूरी हैं. गांगुली ने कहा था कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.

  • 8/9

एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल-मई में आईपीएल नहीं होने की स्थिति में बीसीसीआई के पास जुलाई और सितंबर के बीच में इसके आयोजन का विकल्प बचता है, हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा.

  • 9/9

गांगुली ने साफ कहा था कि हम स्थिति पर नजर रखेंगे. हालात अगर बेहतर होते हैं तो 15 अप्रैल के बाद IPL को छोटा कर मैच कराए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement