Advertisement

खेल

लगातार दूसरे मैच में पंजाब की Playing XI से बाहर हैं 'यूनिवर्स बॉस' गेल

aajtak.in
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST
  • 1/5

गुरुवार को आईपीएल-13 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को जगह नहीं मिली.

  • 2/5

लगातार दूसरे मैच में क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में क्रिस गेल को बाहर बिठाया गया था.

  • 3/5

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल का नाम नहीं होने से उनके तमाम फैंस बहुत निराश हैं. पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल दो बदलावों के साथ उतरे हैं. क्रिस जोर्डन और कृष्णप्पा गौतम को बाहर जाना पड़ा है. उनकी जगह मुरुगन अश्विन और न्यूजीलैंड के जिम्मी नीशम को मौका मिला है.

Advertisement
  • 4/5

क्रिस गेल अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं रखने से फैंस हैरान हैं. फैंस उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहते थे.

  • 5/5

किंग्स इलेवन पंजाब:

1. केएल राहुल, 2. मयंक अग्रवाल, 3. करुण नायर, 4. निकोलस पूरन, 5. सरफराज खान, 6. ग्लेन मैक्सवेल, 7. जेम्स नीशाम, 8. मुरुगन अश्विन , 9. शेल्डन कॉट्रेल, 10. मोहम्मद शमी, 11. रवि बिश्नोई.

Advertisement
Advertisement