Advertisement

खेल

IPL Auction: जानिए धोनी-कोहली को मिलता है कितना पैसा?

तरुण वर्मा
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/7

आईपीएल 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर पैसों की बरसात हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. नीलामी के दौरान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इससे पहले युवराज सिंह को साल 2015 में दिल्ली ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना नीलामी में गए कुछ स्टार खिलाड़ियों को इससे ज्यादा सैलरी मिलती है.

  • 2/7

विराट कोहली: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो वह विराट कोहली हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ रिटेन किया था. हालांकि कोहली नीलामी का हिस्सा नहीं रहे. वह शुरुआत से एक ही फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं. बतौर कप्तान एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीतने वाले विराट कोहली को लीग में सबसे अधिक पैसे मिलते हैं. विराट को आईपीएल के एक सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी 17 करोड़ रुपये देती है.

  • 3/7

महेंद्र सिंह धोनी: महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये देती है. बतौर कप्तान धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन आईपीएल के खिताब जितवाए हैं.

Advertisement
  • 4/7

रोहित शर्मा: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये देती है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को चार आईपीएल के खिताब जितवाए हैं.

  • 5/7

डेविड वॉर्नर: विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपये देती है. 2015, 2017, 2019 में डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं.

  • 6/7

स्टीव स्मिथ: स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपये देती है. स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल के कप्तान भी हैं. 2018 में बैन के बाद जब राजस्थान रॉयल की आईपीएल में वापसी हुई तो स्टीव स्मिथ बॉल टेंपरिंग के निलंबन के कारण नहीं खेल पाए थे. पिछले सीजन में उन्हें कप्तानी के साथ टीम में जगह दी गई.

Advertisement
  • 7/7

हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये देती है. हार्दिक पंड्या 2015 से लेकर अबतक मुंबई इंडियंस के साथ बने हुए हैं.  हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या भी मुंबई के  लिए खेलते हैं, उन्हें हर साल 8.80 करोड़ रूपये मिलते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement