Advertisement

खेल

IPL: जडेजा का बड़ा रिकॉर्ड, 2000 रन और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

aajtak.in
  • 04 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • 1/5

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

  • 2/5

जडेजा ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 35 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और पांच चौके मारे थे.

  • 3/5

इसके अलावा जडेजा लीग में 2000 रन बनाने वाले और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर हैं. इस मामले में वो शेन वॉटसन, कीरोन पोलार्ड, जैक कैलिस की सूची में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
  • 4/5

जडेजा ने एक बयान में कहा, 'आईपीएल इतिहास में यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाला पहला क्रिकेटर बनने की मुझे खुशी है. यह मुझे और ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी. मुझे उम्मीद है कि मेरा परिवार और क्रिकेट को पसंद करने वाले दर्शकों को मेरे ऊपर गर्व होगा.'

  • 5/5

31 साल के जडेजा ने आईपीएल में अभी तक कुल 176 मैच खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने 106, गुजरात लॉयंस के साथ 27, कोच्चि टस्कर्स के साथ 14 और राजस्थान रॉयल्स के साथ 27 मैच खेले हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement