Advertisement

खेल

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरा भारत

तरुण वर्मा
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • 1/11

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी में पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था, जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

  • 2/11

पुणे में इस मैच को जीत मेजबान टीम साल की पहली सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी, जबकि श्रीलंका बराबरी की इच्छा लेकर मैदान पर उतरेगी.

  • 3/11

ओपनर: शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. शिखर धवन की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में निराश किया था. चोट के बाद वापसी कर रहे धवन को लय हासिल करने में परेशानी हो रही थी. वह गेंद को बल्ले पर सही तरह से ले नहीं पा रहे थे. दूसरे मैच में धवन एक बार फिर फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे.

Advertisement
  • 4/11

नंबर 3: नंबर तीन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. पिछले टी-20 मैच में विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले कप्तान बन गए. विराट कोहली ने इस लिस्ट में दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए अपनी धाक जमाई.

  • 5/11

नंबर 4: नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. श्रेयस अय्यर का नंबर 4 पर स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है. पिछले टी-20 मैच में नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी में जादू देखने को मिला. श्रेयस अय्यर उम्मीद पर खरा उतरे हैं.


  • 6/11

नंबर 5 और विकेटकीपर: संजू सैमसन पर विकेटकीपिंग और नंबर 5 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. संजू सैमसन को खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत की जगह शामिल किया गया है.

Advertisement
  • 7/11

नंबर 6: मनीष पांडे को शिवम दुबे की जगह मौका मिला है . नंबर 6 पर मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.

  • 8/11

नंबर 7 और ऑलराउंडर: वॉशिंगटन सुंदर नंबर 7 पर बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे.

  • 9/11

स्पिन डिपार्टमेंट: स्पिन गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल को कुलदीप यादव की जगह मौका मिला है.

Advertisement
  • 10/11

तेज गेंदबाज: तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. इंदौर में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था, जिसमें अहम भूमिका नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने निभाई थी. दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए थे. इंदौर में उम्मीद थी कि वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाएंगे. वह हालांकि मिला-जुला प्रदर्शन ही कर सके थे. बुमराह ने चार ओवर फेंके थे और 32 रन देकर एक विकेट लिया था. यह सीरीज बुमराह के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले वह अपनी पुरानी लय हासिल करना चाहते हैं. आखिरी मैच में भी बुमराह की कोशिश होगी कि वह पुराने रूप की तरफ लौटे. इंदौर में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने प्रभावित किया. ठाकुर डेथ ओवरों में अच्छे थे तो सैनी ने अपनी रफ्तार और उछाल से बल्लेबाजों को परेशान किया.


  • 11/11

प्लेइंग इलेवन:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement