Advertisement

खेल

आज श्रीलंका के खिलाफ इस Playing XI के साथ उतरेगा भारत!

तरुण वर्मा
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/11

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को गुवाहाटी में बारिश और स्टेडियम की बदइंतजामी के चलते रद्द कर दिया गया. हालांकि इंदौर में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में मौसम बिल्कुल साफ है.

  • 2/11

होल्कर स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है और तब भी भारत ने श्रीलंका की मेजबानी की थी. दिसंबर 2017 में बड़े स्कोर वाले इस मैच में रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. रोहित शर्मा ने 43 गेंद में 118 रनों की पारी खेली जबकि राहुल ने 49 गेंद में 89 रन बनाए थे जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर 88 रन से मैच जीता.

  • 3/11

ओपनर: शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद शिखर धवन को सलामी बल्लेबाज की दौड़ में लोकेश राहुल को पछाड़ने के लिए एक मैच कम मिलेगा और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच में वह फॉर्म में चल रहे अपने इस साथी से बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे. सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन 35 बरस के हो गए हैं जबकि राहुल अभी सिर्फ 27 बरस के हैं जिससे इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने के लिए दिल्ली के धवन के पास अधिक समय नहीं है. बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन का स्ट्राइक रेट पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के क्रिकेट में चिंता का विषय रहा है और श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों में उन्हें इसमें सुधार करना होगा.

Advertisement
  • 4/11

नंबर 3: नंबर तीन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. विराट कोहली (2633) इस मैच में एक रन और बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रनों के मामले में रोहित (2633) से आगे निकल जाएंगे. फिलहाल वह रोहित के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.

  • 5/11

नंबर 4: नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. श्रेयस अय्यर का नंबर 4 पर स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है. नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी में जादू देखने को मिला है. श्रेयस अय्यर उम्मीद पर खरा उतरे हैं.

  • 6/11

नंबर 5 और विकेटकीपर: ऋषभ पंत पर विकेटकीपिंग और नंबर 5 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. हमेशा की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जाहिर तौर पर एक और परीक्षा से गुजरेंगे. पिछली सात टी-20 इंटरनेशनल पारियों में पंत के नाम एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं है. उन्होंने इस दौरान 17.83 के एवरेज और 115.05 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं. हालांकि विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री आलोचकों के निशाने पर चल रहे इस युवा विकेटकीपर के प्रति अपना पूरा समर्थन जता चुके हैं.

Advertisement
  • 7/11

नंबर 6: 26 साल के शिवम दुबे ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. शिवम दुबे ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से टीम में जगह पक्की की है.

  • 8/11

नंबर 7 और ऑलराउंडर: वॉशिंगटन सुंदर नंबर 7 पर बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे. वॉशिंगटन सुंदर को कप्तान विराट कोहली बतौर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर टीम में मौका देंगे. श्रीलंका की टीम में बायें हाथ के बल्लेबाजों की अधिक संख्या को देखते हुए यह फैसला किया जा सकता है.

  • 9/11

स्पिन डिपार्टमेंट: स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है. कुलदीप यादव पर नजर डाले तो उन्होंने 20 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा है.

Advertisement
  • 10/11

तेज गेंदबाज: तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. चोट के कारण चार महीने बाद स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार था लेकिन बारिश और फिर मैदान गीला होने के कारण गुवाहाटी में मैच नहीं हो सका. बुमराह को इंदौर में मौका मिलना लगभग तय है जहां साफ मौसम की भविष्यवाणी की गई है.


  • 11/11

प्लेइंग इलेवन:

भारत: शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत  (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement