Advertisement

खेल

हार की भरपाई टेस्ट में करना चाहते हैं कोहली, सामने मुश्किल चुनौती

तरुण वर्मा
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/10

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इसकी भरपाई टेस्ट सीरीज में करना चाहते हैं.

  • 2/10

विराट कोहली ने वनडे सीरीज में हार के बाद कहा कि टीम इंडिया इस निराशाजनक हार की भरपाई 21 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में करेगी.

  • 3/10

विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के कारण हर टेस्ट मैच का अपना महत्व है. टेस्ट में हमारी टीम काफी मजबूत और संतुलित है और हमें लगता है कि हम सीरीज जीत सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें सही मानसिकता के साथ मैदान में उतरना होगा.’

Advertisement
  • 4/10

टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी जैसे बल्लेबाज टीम इंडिया को मजबूती देंगे,  लेकिन ओपनिंग जोड़ी को लेकर अब भी सवाल है.

  • 5/10

टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की अनुभवहीन जोड़ी को टेस्ट मैचों में भी उतारेगी जो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रही है.

  • 6/10

सबसे चौंकाने वाला फैसला शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना रहा.

Advertisement
  • 7/10

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कोई भी अनुभवी ओपनर नहीं है. टेस्ट टीम में न तो रोहित शर्मा हैं और न ही केएल राहुल. रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.

  • 8/10

भारत की टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल को बतौर ओपनर शामिल किया गया है,  लेकिन ये तीनों ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलेंगे. 

  • 9/10

टेस्ट सीरीज में इन तीनों के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज चुनौती बन सकते हैं. केएल राहुल अगर टेस्ट टीम में होते तो एक अनुभवी ओपनर के खेलने से टीम इंडिया को मजबूती मिलती. वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से 4 मार्च तक खेली जाएगी.

Advertisement
  • 10/10

न्यूजीलैंड दौरा: टेस्ट शेड्यूल

1. पहला टेस्ट: वेलिंग्टन - 21-25 फरवरी

2. दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement