Advertisement

खेल

India vs New zealand: तीसरा T-20 आज, इस Playing XI के साथ उतरेगा भारत!

तरुण वर्मा
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/11

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New zealand) के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. यह मुकाबला आज दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा. भारत अगर तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच भी जीत लेता है, तो वह न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर लेगा.

  • 2/11

बता दें कि मौजूदा टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरे टी-20 मैच को भी 7 विकेट से जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली. भारत की यह टीम अभी बेहतरीन फॉर्म में है. आइए एक नजर डालते हैं कि भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ इस मैच में खेलता है.

  • 3/11

ओपनर: रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. न्यूजीलैंड दौरे के लगातार दो मैचों में राहुल ने दोहरी भूमिका निभाते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने भारत को 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की पुख्ता बढ़त दिला दी.

Advertisement
  • 4/11

नंबर 3: नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे. विराट कोहली अगर इस मैच में 25 रन और बना लेते हैं तो वह बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे.

  • 5/11

नंबर 4: श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर मौका मिलेगा. अय्यर ने दोनों मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक और दूसरे मैच में 44 रन बनाए. पहले मैच में उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला था.

  • 6/11

नंबर 5: नंबर 5 पर मनीष पांडे बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. मनीष पांडे की मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी निभाने से भारत का टी-20 बल्लेबाजी लाइन-अप संतुलित लगता है.

Advertisement
  • 7/11

ऑलराउंडर और नंबर 6: तेज गेंदबाजी के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर शिवम दुबे को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है. अगर भारत अतिरिक्त स्पिनर उतारता है तो ऑलराउंडर शिवम दुबे तीसरे तेज गेंदबाज का विकल्प होंगे.

  • 8/11

ऑलराउंडर और नंबर 7: लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल का साथ देंगे साथ ही नंबर  7 पर बल्लेबाजी भी करेंगे. दूसरे टी-20 मैच में जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. न्यूजीलैंड के छोटे मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल माने जाते हैं, लेकिन जडेजा ने सिर्फ 4.50 के इकॉनमी रेट से रन दिए.

  • 9/11

स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल खेलते नजर आएंगे.

Advertisement
  • 10/11

तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे.

  • 11/11

संभावित प्लेइंग इलेवन:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement