Advertisement

खेल

कोहली कैसे तोड़ेंगे कंगारू चैलेंज? पिछली सीरीज में AUS था भारी

तरुण वर्मा
  • 13 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी मंगलवार से होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

  • 2/7

टीम इंडिया के ऊपर यह सीरीज जीतने का दबाव होगा. पिछले साल मार्च 2019 में भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

  • 3/7

मार्च में खेली गई इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज अपने नाम की.  हैदराबाद और नागपुर में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए भारत को लगातार तीन वनडे मैचों में मात देकर सीरीज जीती जो बिलकुल आसान लक्ष्य नहीं था.

Advertisement
  • 4/7

भारत को रांची, मोहाली और दिल्ली वनडे में हार का सामना करना पड़ा था. यह टीम इंडिया की अपनी ही धरती पर चौंकाने वाली सीरीज हार भी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 वनडे मैच खेले हैं.

  • 5/7

इस दौरान भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 मैचों में जीत मिली, वहीं 29 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पांच मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

  • 6/7

भारत की धरती पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच बाइलैटरल वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार बार वनडे सीरीज में हराया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत में भारतीय टीम पर अपना दबदबा बनाया हुआ है.

Advertisement
  • 7/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाना है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement