विराट कोहली की धमाकेदार बैटिंग के दम पर भारतीय टीम मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टी20 के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में पहुंच गई.
ऑस्ट्रेलिया के दिए 161 रनों के लक्ष्य को भारत ने 19.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. कोहली को उनकी 51 गेंदों पर 82 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
यहां से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 31 गेदों पर 67 रनों की साझेदारी कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा और फिंच की दिलाई ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद मैक्सवेल और वॉटसन की अच्छी बैटिंग के दम पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया.
भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने दो जबकि नेहरा,बुमराह,अश्विन और युवराज सिंह को एक-एक विकेट मिला.
भारत ने सुपर-10 दौर में तीन जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (26) और फिंच (43) ने तूफानी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवरों में 54 रन जोड़े. ख्वाजा, आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी द्वारा लपके गए.
जीत के बाद बेहद खुश नजर आ रहे विराट कोहली ने कहा कि वो इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ तीन पारियों में से एक मानते हैं.
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि युवराज सिंह के साथ उनकी साझेदारी अच्छी रही और बाद में एम.एस. धोनी ने उन्हें शांत बनाए रखा.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट अपनी टीम के लिए रन बनाने के लिए बहुत भूखे हैं.
पीएम मोदी ने जीत के बाद न सिर्फ विराट कोहली की पारियों की तारीफ की बल्कि एम.एस. धोनी के नेतृत्व को भी सराहा.
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी विराट कोहली की बैटिंग के मुरीद हो गए. उन्होंने ट्विटर पर कोहली की तारीफ की.
शेन वॉर्न ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई
ऑस्ट्रेलिया की हार से मायूसी के बावदूग ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को प्रतिभावान क्रिकेटर बताया.
अब टीम इंडिया 31 मार्च को मुम्बई में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. भारत ने सुपर-10 दौर में तीन जीत और एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है.