Advertisement

खेल

VIDEO: जब स्पिनर ने डाला खतरनाक बाउंसर, हैरान हुए सभी

विश्व मोहन मिश्र
  • 07 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • 1/8

कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शतक के बाद शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मंगलवार को लखनऊ के नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

  • 2/8

रोहित अपने पूरे रंग में दिखे. 7 छक्कों और 8 चौकों से सजी 61 गेंदों की पारी खेलकर उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. 196 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम फिसड्डी साबित हुई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इस दौरान एक ऐसा मौका आया, जब मैच देख रहा हर कोई हैरान रह गया.

  • 3/8

कोलकाता में डेब्यू कर अपने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले क्रुणाल पंड्या लखनऊ टी-20 में कोई विकेट तो नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी के दौरान ऐसा कुछ किया कि चर्चा में आ गए.

Advertisement
  • 4/8

दरअसल, क्रुणाल पंड्या तो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद ऐसी डाली की सामना कर रहे क्रेग ब्रेथवेट बाल-बाल बचे. पंड्या ने जो गेंद फेंकी वह बाउंसर निकली.



  • 5/8

ब्रेथवेट को पलक झपकते ही बैठ जाना पड़ा और गेंद उनके सिर के ऊपर से निकली. कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर और सुनील गावस्कर भी दंग रह गए. मांजरेकर ने कहा कि इस तरह के बाउंसर कैरेबियाई गेंदबाज सुनील नरेन को घरेलू मैचों में फेंकते देखा गया है.

  • 6/8

विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी यह गेंद छका गई. हवा में उछलते हुए गेंद लपकने की उनकी जोरदार कोशिश बेकार गई और बाई के तौर पर वह गेंद चार रनों के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई.

Advertisement
  • 7/8

इसके बाद तो दिनेश कार्तिक को कुछ समझ नहीं आ रहा था. जमीन पर बैठे कार्तिक पलट कर क्रुणाल पंड्या की तरफ देख रहे थे, मानो वो कह रहे हों कि ये कैसे हो गया, स्पिनर ने बाउंसर फेंक दिया..?

  • 8/8

बाद में कप्तान क्रेग ब्रेथवेट हंसते देखे गए. उन्होंने ओवर की बाकी बची गेंदों पर कोई बड़ा शॉट नहीं खेला और पंड्या की वह 'गेंद' सुर्खियों में रही.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement