Advertisement

खेल

टोक्यो में फिगर स्केटिंग की धूम, PHOTOS देखकर दंग रह जाएंगे आप

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • 1/7

टोक्यो में इन दिनों में फिगर स्केटिंग की धूम है. बर्फीली सतह पर आईस डांसरों के हैरतअंगेज करतब आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. 20 अप्रैल को शुरू हुए ये कॉम्पिटिशन 23 अप्रैल तक चलेंगे.

  • 2/7

दरअसल, वर्ल्ड टीम ट्रॉफी फिगर स्केटिंग का पांचवां संस्करण टोक्यो के योयोगी नेशनल स्टेडियम फर्स्ट जिमनेजियम में जारी है. जिसमें जापान, रूस, अमेरिका, चीन, कनाडा और फ्रांस के स्केटर्स हिस्सा ले रहे हैं.

  • 3/7

इंटरनेशनल स्केटिंग यूनियन द्वारा आयोजित इन स्पर्धाओं में एक से छह रैंकिंग वाली टीमें क्वालिफाई करती हैं. इनमें टीम कनाडा 8437 प्वाइंट के साथ नंबर वन पर है,  जबकि रूस (7972) रैंकिंग में दूसरे पोजिशन पर है.

Advertisement
  • 4/7

टीम यूएस ने पांच में से तीन बार- 2015, 2013, और 2009 में टीम ट्रॉफी पर कब्जा किया है. जबकि टीम जापान ने 2012 में गोल्ड पर हासिल किया.

  • 5/7

टीम ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली टीम को 200.000 यूएस डॉलर 12927100.00 रु.) की इनामी राशि मिलती है.

  • 6/7

दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 170’000 यूएस डॉलर (10988035.00 रु), जबकि तीसरा पुरस्कार 160’000 यूएस डॉलर (10341680.00 रु.) का है.

Advertisement
  • 7/7

फिगर स्केटिंग पहला विंटर स्पोर्ट्स है, जिसे पहली बार 1908 में ओलिंपिक में शामिल किया गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement